नि:शुल्क वास्तु टिप्स पर आपका स्वागत है...


जिन्दगी में आने वाली समस्याओ से बचने के लिए नि:शुल्क वास्तु टिप्स या टोटके इस साईट पर प्राप्तकरे...
आपके सवालों के यहाँ नि:शुल्क जबाब भी दिए जायेगे।

ईश्वर आप सब का कल्याण करे !!!

दीपावली पर किये जाने वाले टोटके...

  • यदि आप वर्ष भर माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद चाहते हैं तो दीपावली की रात्रि में ठीक १२ बजे ११ घी के दीपक जलाकरअपने निवास के मध्य भाग में आकर एक चक्र बनाकर उसके मध्य रोली से "श्री"लिखें वह १०८ बार ही उच्चारणकरके माँ लक्ष्मी से अपने घर में वास करने का निवेदन करें|
  • दीपावली के पूजन के समय लाल कपडे में कलि हल्दी के सिन्दूर वह कुछ सिक्के अथवा रुपयों का भी पूजन करें|अगले दिन उनको उसी लाल कपडे में बाँधकर अपने धन रखने के स्थान पर रखें|फिर इस पर्योग का चमत्कार देखें |
  • दीपावली के पूजन के समय आप ५०१ ग्राम सूखे छुआरे का भी पूजन करें|अगले दिन उन कहारों को लाल कपडे में बाँध क्र अपने धन रखने के स्थान पर रखें|५१ दिन तक लगातार एक रूपया किसी भी मंदिर में माँ लक्ष्मी के नाम से अर्पित करें और माँ लक्ष्मी से अपनी सम्पन्नता का निवेदन करें|
  • दीपावली के पूजन से पहले आप किसी भी सुहागिन इस्त्री को अपनी पत्नी के द्वारा सुहाग सामग्री अवश्य दिलवाएं|इसमें माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं|सामग्री में कोई भी इत्र अवश्य होना चाहिए|
  • आप दीपावली का पूजन करने से पहने एक नारियल वह खीर अपने पूरे घर में ले के घूमें|इसमें यह ध्यान रखें की जिस स्थान से एक बार निकल चुके हो तो दुबारा वहन न जायें अर्थात ऊपर से चलने आरम्भ क्र नीचे होते हुए मुख्य द्वार पर आकर नारियल को फोड़ दे वह खीर वहीं छोड़ दें
  • यदि आपके घर में कोई बार-बार बीमार होता है अथवा नजर लगती है तो आप दीपावली पूजन से पहले एक आटे काचार मुख का दीपक बना कर उसमें कपूर भर दें|१२५ ग्राम फिटकरी के साथ पीड़ित व्यक्ति के पूरे शरीर से २१ बारउल्टा उसर करें और किसी चुराहे पर आकर उस दीपक के कपूर को जला दें तथा फिटकरी दक्षिण दिशा की और फैंकदें और वापिस जायें|इसमें यह ध्यान रखें की आप मुड़कर वापिस देखें|घर में परवेश से पहले हाथ-पैर अवश्यधो लें|अगले दिन किसी मेहतर को ११ रूपए अवश्य दान करें|यदि संभव हो तो पादित का कोई पुराना वस्त्र भी दानकर दें|यदि आप इस दीपावली पर यह चाहते हैं की माँ लक्ष्मी का आपके घर में स्थाई वास हो तो शहद तथा कचनारके पत्तों को भी पूजन करें अगले दिन दिन दोनों को चांदी की डिब्बी मैं रख कर लाल वस्त्र में बांध कर अपने धन रखनेके स्थान पर रख दें |
  • आप धन तेरस पर श्री कुबेर यंत्र का विधि-विधान से पूजन करें| आप दीपावली के पूजन के समय माँ लक्ष्मी कीपुरानी तस्वीर पर अपनी पत्नी के हाथ से पूर्ण सुहाग सामग्री अर्पित करें |अगले दिन आपकी पत्नी स्नान कर पूजाकरके उस सामग्री को माँ लक्ष्मी का परसाद मान कर उठाकर स्वयं प्रयोग कर माँ लक्ष्मी से निवेदन करे तो वर्ष भरमाँ लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक सम्पन्नता रहती है

No comments:

Post a Comment