नि:शुल्क वास्तु टिप्स पर आपका स्वागत है...


जिन्दगी में आने वाली समस्याओ से बचने के लिए नि:शुल्क वास्तु टिप्स या टोटके इस साईट पर प्राप्तकरे...
आपके सवालों के यहाँ नि:शुल्क जबाब भी दिए जायेगे।

ईश्वर आप सब का कल्याण करे !!!

टोटका : सफलता प्राप्ति के लिए शिवपूजा

आप यदि संकट से घिरे हैं। आपका कोई काम नहीं बन रहा हैं। आप किसी विशेष काम के लिए जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपका काम सफल हो जाए तो आप इस सावन के महीने में इस उपाय को अपनाकर अपने सारे कामों में शीघ्र सफलता पा सकते हैं।

प्रयोग विधि:

- सावन महीने के शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार से करें ।
- किसी भी शिवमंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध की धार चढ़ाएं।

- मन ही मन ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए जिस कार्य के लिए आप जा रहे हैं, उसे पूर्ण करने की प्रार्थना करें। ध्यान रहे कि दूध की धार तब तक टूटनी नहीं चाहिए जब तक कि प्रार्थना पूर्ण न हो जाए।


- अंत में चंदन से शिवलिंग का पूजन कर सफेद रंग के प्रसाद के साथ पांच किसमिस, पांच पताशे व लोंग का जोड़ा चढ़ाएं। फिर हाथ जोड़कर घर आ जाए।

No comments:

Post a Comment