यदि आपके घर की बनावट वास्तु सम्मत है फिर भी आपके घर में बहुत शांति महसूस नहीं होती है। यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा शांति सुख और समृद्धि बनी रहे तो आप नीचे लिखें इन वास्तु टिप्स को अपनाकर घर में अद्भूत मानसिक शांति महसूस करने लगेगें।
- घर के बाहर चप्पल खोलने का एक निश्चित जगह बनाएं क्योंकि मुख्य द्वार के सामने चप्पलों के फैले रहने से घर में आने वाले हर व्यक्ति के साथ नकारात्मक उर्जा प्रवेश करती है।
- यह कोशिश करें कि घर की में कोई भी बंद घड़ी ना लगी रहे। जो घड़ी काम ना कर रही हो उसे घर में ना रखें।
- कभी भी किचन के सिंक में ज्यादा समय के लिए गंदे बर्तन ना रखें क्योंकि इससे घर में अलक्ष्मी का निवास होता है साथ ही घर के सदस्यों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है।
- हर रोज कम से कम पच्चीस मिनट के लिए खिड़की जरुर खोलें, इससे कमरे से रात की उर्जा बाहर निकल जाएगी और साथ ही सूरज की रोशनी के साथ घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश हो जाए।
- घर के डस्टबीन में ज्यादा कचरा इकठ्ठा ना होने दें।
- झाड़ू घर में किसी ऐसे कोने में रखें जो एकदम दिखाई ना दें।
- यह कोशिश करें कि घर की में कोई भी बंद घड़ी ना लगी रहे। जो घड़ी काम ना कर रही हो उसे घर में ना रखें।
- कभी भी किचन के सिंक में ज्यादा समय के लिए गंदे बर्तन ना रखें क्योंकि इससे घर में अलक्ष्मी का निवास होता है साथ ही घर के सदस्यों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है।
- हर रोज कम से कम पच्चीस मिनट के लिए खिड़की जरुर खोलें, इससे कमरे से रात की उर्जा बाहर निकल जाएगी और साथ ही सूरज की रोशनी के साथ घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश हो जाए।
- घर के डस्टबीन में ज्यादा कचरा इकठ्ठा ना होने दें।
- झाड़ू घर में किसी ऐसे कोने में रखें जो एकदम दिखाई ना दें।
SIR I WANT TO MAKE MY PEACEFULLY BECAUSE I HAVE TOO MUCH STRESSED
ReplyDelete