नि:शुल्क वास्तु टिप्स पर आपका स्वागत है...


जिन्दगी में आने वाली समस्याओ से बचने के लिए नि:शुल्क वास्तु टिप्स या टोटके इस साईट पर प्राप्तकरे...
आपके सवालों के यहाँ नि:शुल्क जबाब भी दिए जायेगे।

ईश्वर आप सब का कल्याण करे !!!

श्री हनुमान जी के बारह नाम ...


.हनुमान .अंजनी सुनू.महाबल .वायु पुत्रा .समेष्ट .फाल्गुन सख .पिंगाक्ष .आमित विक्रम .दघीक्रमण १०.सीता शोक विनासन
११.लक्ष्मण प्राण दाता १२.दस ग्रीव दर्पहा
नाम की महिमा---

प्रातः काल सो कर उठते ही जिस भी अवस्था में हो इन बारह नामों को ११ बार लेने वाला व्यक्ति दीर्घायु होता है|नित्य नियम के समय नाम लेने से ईष्ट की प्राप्ति होती है|दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति लक्ष्मीवान होटा है|संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है|रात्रि को सोते समय नाम लेने वाले व्यक्ति की शत्रु पर जीत होती है|उपरोक्त समय के अतिरिक्त इस बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं से एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं|यात्रा के समय एवं न्यायालय में पड़े विवाद के लिए यह बारह नाम अपना चमत्कार दिखायेंगे|लाल स्याही से मंगलवार को भोजपत्र पर ये बारह नाम लिखकर मंगलवार के ही दिन ताबीज बाँधने से कभी सिर दर्द नहीं होगा|गले या बाजू में तांबे का ताबीज ज्यादा उत्तम है|भोजपत्र पर लिखने के काम आने वाला पैन या साइन पैन नया होना चाहिए|

No comments:

Post a Comment