कोई व्यक्ति किसी कार्य से दिशाशूल में यात्रा करे तो उससे कार्य सिद्धि नहीं होती है|उसके साथ किसी अशुभ घटना का भय रहता है परन्तु कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दिशामूल का ज्ञान नहीं होता है|अगर आपको इसका ज्ञान नही है या ध्यान रख नही पाए तो आप जब भी यात्रा करें और उस समय दिशामूल हो अथवा या नहीं तो भी आप यदि दिवस वार निम्न सामग्री का भक्षण करके घर से निकलेंगे तो आपका कार्य अवश्य ही सिध होगा|साथ ही आपके साथ कुछ भी अशुभ नही होगा|
रविवार - घृत
सोमवार - दूध अथवा दूध की सामग्री
मंगलवार -गुढ़
बुधवार -तिल की वस्तु
गुरूवार - जौ की वस्तु
शनिवार -उडद की वस्तु
No comments:
Post a Comment