नि:शुल्क वास्तु टिप्स पर आपका स्वागत है...


जिन्दगी में आने वाली समस्याओ से बचने के लिए नि:शुल्क वास्तु टिप्स या टोटके इस साईट पर प्राप्तकरे...
आपके सवालों के यहाँ नि:शुल्क जबाब भी दिए जायेगे।

ईश्वर आप सब का कल्याण करे !!!

वास्तु टिप्स...

शयन कक्ष में दंपति के लिए प्यार और आराम के वो लम्हे कैद होते हैं ,जिनका मंजर इसी कक्ष में कैद रहता है |लेकिन कभी-कभी प्यार कि जगह यहाँ कलह का वातावरण निर्मित हो जाता है और दंम्प्ती के दिलों  में दूरियां बढ़ जाती है |दांपत्य जीवन में खुशियों कि बहार  आय,इसके लिए वास्तुशास्त्र में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गयी है |
  • पलंग पर दो अलग-अलग गदों के बजाय एक ही गद्दे का प्रयोग करें |
  • शयन कक्ष का पलंग यदि पलंग पेटी हो तों भी उसके भीतर सामान रखने से परहेज करें |
  • इस कक्ष में हलके रंगों से ही दीवारों को पेंट करें |
  • शयनकक्ष में प्राकृतिक पौधे लगाने कि बजाय कृत्रिम पौधे लगाएं,योंकि प्राकृतिक पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कार्बन डाईआ क्साइड गैस छोड़ते हैं |
  • शयन कक्ष में फिश ऐ वेरिय्म या झरने कि तस्वीरे न रखें |
  • यदि आपको शयनकक्ष में तस्वीरे लगानी हैं तों यहाँ परिवार के सदस्यों कि मुस्कुराती हुई तस्वीरे लगाएं |

No comments:

Post a Comment